कन्नौज: गंदगी से बढ़ सकती है बीमारियां गांव के लोगों ने उठाई आवाज

कन्नौज। गांव की गलियों में पानी भारत होने से गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ से भरी नालियां संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। गांव में कई लोग बुखार की चपेट में है। कन्नौज जिले के खड़नी क्षेत्र के विकासखंड सौरिख की ग्राम पंचायत रूर में स्थिति खराब है। जहां पर कई महीनो से सफाई कर्मी न होने के चलते गलियों की सफाई नहीं हो पाती है । उसमें भरा,कीचड़ गलियों में अधिक कीचड़ बढ़ने से सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का खतरा है। ग्रामीणों ने बताया कि मेरे यहां कई घरों में बुजुर्ग व बच्चे अन्य लोग बुखार से पीड़ित है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम सिंह उर्फ छोटे भदोरिया ने बताया गांव का बरसाती नाला की सफाई करीब दो वर्षों से नहीं हुई। जिससे गांव के आसपास खेतों में जल भरा है। वही गांव में कुक्ष लोगों ने ब्लॉक अधिकारियों सहित उच्च अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया। लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ। वही आज गांव से दर्जनों लोग मुख्य विकास अधिकारी की आने की सूचना पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल सिंह चौधरी व वीडियो निरंजन त्रिवेदी से ग्रामीण श्याम सिंह भदोरिया ,सिक्की दुबे, राजीव कुमार दुबे,सुभाष दुबे,गोविंद दुबे,अखिलेश शर्मा, बिहारी शाक्य ,विजेंद्र शर्मा,विनय तिवारी दर्जनों गांव के लोगो ने गांव की समस्या का प्रार्थना पत्र दिया है। सिक्की दुवे ने बताया कि गांव की मैन गली गांव के अशोक पंडित के मकान से मैन रोड से मिलती है । जो गली 20 साल़ो से नही वनाई गई है । जिसमें लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। वही कीचड़ भरा हुआ है । सचिव राज विक्रम सिंह ने बताया की सफाई कर्मी का ट्रांसफर हो गया था। नए सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कर दी गई है। जल्दी जॉइन कर गांव की साफ सफाई कर दी छाएगी । वही टूटी नालियो की मरम्मत भी कराई जाएगी।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment