कन्नौज: गांव मे फैली गंदगी और सड़कों पर वह रहा गंदा पानी

जलालाबाद कन्नौज – कस्वा जलालाबाद में गंदगी का अंबार लगा हुआ है चोक नालियों से बहने वाला गंदा पानी लोगो के सामने एक बड़ी समस्या बन गयी है ।कही नाला जाम है तो कही छोटी छोटी नालियाँ जिससे निकलने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।सड़को पर बहने वाले गंदे पानी से भी लोग परेशान है ।बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ पर जमा कूड़ा लोगो को बदबू में रहने के लिए विवश कर रहा है ।ग्रामीण अपनी फरियाद ग्राम प्रधान से कहने के बाबजूद उनकी बात को नकार दिया जाता है और अधिकारी चुप चाप सुनकर मामले को टाल देते है ।कस्वा में मोहल्ला सराय में इतना कूड़ा जमा है कि लोग अब बीमार पड़ने लगे है और ग्रामीण ऋषभ ,शिवम ,आशीष ,आलम ,हिमांशु ने बताया कि वह कई बार शिकायत कर चुके है और उन्हें इस समस्या से निजात नही मिल पा रही है वही
दूसरी ओर सदर बाजार निवासी अमन तिवारी ,कन्हैया तिवारी ने बताया कि सदर बाजार में लगने वाला कूड़ा दो तीन महीने के एक बार साफ किया जाता है जिससे बड़ी दुर्गंध आती है आस पास के लोगो का जीना दुश्वार है ।स्टेट बैंक शाखा के एटीएम के ठीक सामने पूरा नाला जाम है जिससे पानी रोड पर बहता है वहाँ पर आने वाले लोग उसी गंदे पानी से होकर गुजरते है ।

इस संबंध में वीडीओ सोनिया श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई को लेकर रोस्टर तैयार कर दिया गया है और 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमे गाँव की सफाई कराई जाएगी ।ग्राम प्रधानो को निर्देश दिए गए है कि वह प्रथम खाते से सफाई करा सकते है जिसे गाँव की सफाई कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है और वह अब सफाई ब्यबस्था को लेकर कार्य करेंगे ।

कन्नौज, से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment