कन्नौज: नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों में भक्तों की लगी भीड़ की आराधना

कन्नौज। तप, त्याग, वैराग्य सदाचार एवं संयम में वृद्धि कर अमोघ फल देने बाली मॉं ब्रह्मचारिणी की उपासना के लिए नवरात्र के दूसरे दिन मन्दिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। सुबह से ही भक्त मन्दिरों में पहुंच गए और मॉं की पूजा अर्चना की। मॉं ब्रह्मचारिणी का स्वरूप पूर्ण ज्योर्तिमय है।नवरात्रि के दूसरे दिन इत्रनगरी के सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मन्दिर,सिद्धपीठ सिंह वाहिनी देवी मन्दिर,भद्रकाली मंदिर मकरन्द नगर,काली दुर्गा मन्दिर,क्षेमकली मन्दिर,चौधरी सराय स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर, भुजिया देवी मंदिर,तिर्वा स्थित माता अन्नपूर्णा मन्दिर, नगर कोटि स्थित मां राजेश्वरी पीताम्बरा मन्दिर में सुबह से ही भक्तों का तॉंता लगा रहा।मन्दिरों में दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा ।शाम को मन्दिरों में विशाल आरती का आयोजन हुआ जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने भाग लिया।देर शाम सन्मार्ग संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे नवदुर्गा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा