कन्नौज : संविधान दिवस पर कांग्रेसियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को किया याद

मंगलवार को जिला कार्यालय मकरंद नगर कन्नौज में जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अध्यक्षता में संविधान दिवस मना कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को याद किया गया। नसीरपुर कन्नौज स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनकर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि आज के दिन 26 नवंबर सन 1949 को हमारा संविधान बनकर तैयार हो गया था । लेकिन सन 1950 को संविधान पूर्णता लागू किया गया । संविधान के निर्माता अंबेडकर ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी , पंथ_निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य, बनाने के लिए सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक, न्याय ,विचार अभिव्यक्ति विश्वास ,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा र्और राष्ट्र की एकता अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपने संविधान की स्थापना की थी। जिसको हम सब कांग्रेसी संविधान दिवस के रूप में मानते चले आ रहे हैं । लेकिन विगत कुछ वर्षों से जब से देश में भाजपा की सरकार है तब से अंग्रेजी हुकूमत की तरह देश के संविधान की हत्या की जा रही है । और देश में रहने वाले नागरिकों की बोलने स्वतंत्रता भी खत्म कर रही है। आज से हम सब कांग्रेसी कार्यकर्ता शपथ लेते हैं। की संविधान दिवस को संविधान रक्षक दिवस के रूप में मनाने का कार्य करूंगा और भाजपा सरकार की नीतियों को उजागर कर सरकार के तानाशाह रवैया को खत्म करने का काम करूंगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य , जिला उपाध्यक्ष तारीक बसीर ,जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ,पूर्व एआईसीसी सदस्य किरण वर्मा ,महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता प्रदीप केलकर, सत्य प्रकाश शर्मा ,डॉक्टर रामकृष्ण सिंह राजपूत, अशोक कनौजिया, शमशाद अली ,श्यामू कुशवाहा ,मोहित सिंह, भोला ,दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे ।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment