कन्नौज: ग्राम स्तर पर संगठन करेगी मजबूत कांग्रेस ने शुरू किया रणनीति पर अमल

कन्नौज। कांग्रेस पार्टी ने ग्राम स्तर तक संगठन विस्तार और मजबूती पर काम शुरू किया है। इसके लिये कांग्रेस ने न्याय पंचायतवार बैठक शुरू कर गांवों कि समस्याओं को मुद्दा बनाकर लड़ाई लड़ने कि रणनीति बनाई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल का कहना है कि बैठक के दौरान गांव कि आने वाली समस्याओं को जोरदारी से उठाया जाएगा। कांग्रेस नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी ने ब्लॉक व गांव वार संगठन मजबूती व विस्तार पर काम शुरू किया है। ब्लॉक व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आज कन्नौज के सौरिख ब्लॉक के नगला वीरभान गांव में कांग्रेस कि बैठक हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने बैठक में आये कांग्रेस के पदाधिकारियों को सम्मानित किया व उन्हें पार्टी कि पट्टिका पहनाई। सम्मान कार्यक्रम के बाद शुरू हुई बैठक में गांव कि समस्याओं और आगे कि रणनीति पर चर्चा कि गयी। बैठक के दौरान गांव में बिजली समस्या का मुद्दा जोरदारी से उछला। जिस पर जिलाध्यक्ष ने जल्द ही ग्रामीणों के साथ इस मुद्दे पर आंदोलन कि बात कही। साथ हि पास के गांव नगला डडूअन में कुछ दिन पहले स्कूल में दबकर मरने वाले मजदूर को आर्थिक सहायता दिलाने कि बात भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कही। बैठक में जिले के कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment