कन्नौज ।पिछले तीन माह से पत्नी को गुमराह कर करीब तीन लाख बीस हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले के खिलाफ सोमवार को पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। अधिवक्ता किशोर दोहरे ने बताया कि वे जिला न्यायालय कन्नौज में विशेष लोक अभियोजक (पाक्सो एक्ट) के पद पर कार्यरत है। उनके नाम एक मोबाइल सिम है। जिसका उपयोग पत्नी प्रेमलता के द्वारा किया जाता है।विगत करीब तीन माह पूर्व अमनप्रीत नाम के अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर 923268546948 से उक्त मोबाइल सिम पर कॉल की गयी। जिसके बाद प्रार्थी के नंबर पर अन्य अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से कॉल आयी।जिसमे पत्नी को गुमराह कर साइबर फ्राड करने के उद्देश्य से ब्लैकमेलिंग करते हुए कई बार विभिन्न खातों में करीब तीन लाख बीस हजार रुपये का ट्रांजक्शन कराया गया। प्रार्थी की पत्नी को लगातार भय व उद्यापन में डालकर ऑनलाइन फ्राड करते हुए अभी भी रुपयों की मांग की जा रही है।जिस कारण पत्नी घोर मानसिक व शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो गयी।पत्नी द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।अधिवक्ता श्री दोहरे ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में मांग की हैं कि रिपोर्ट दर्ज कर ठगी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा