कन्नौज : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बाल विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन !

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत आज विकास खण्ड हसेरन मे विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय जूनियर स्तर के स्कूलो से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल स्तर पर हुई प्रतियोगिता मे चयनित कुल 144 बच्चो ने प्रतिभाग किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रेरीरामपुर के कक्षा 8 के छात्र आशीष कुमार निजामपुर द्वितीय की छात्रा सृष्टि शाक्य दीप्ती शिवांगी तथा नेकपुर के कृष्णा यादव ने जिला बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए क्वालीफाई किया। वहीं जिलास्तरीय क्विज के लिए दीक्षा, सृष्टी , मिथुन तथा लेलेपुर विद्यालय के बच्चो का चयन हुआ। खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रति बच्चे, अभिभावक तथा शिक्षक अति उत्साहित थे। प्रतियोगताओ से बच्चो की प्रतिभा मे निखार आता है ,वे भविष्य की स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के वाहक बनते हैं। ब्लाक विज्ञान नोडल शिक्षक शिवमंगल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता मे चयनित उत्कृष्ट पांच छात्र- छात्राएं अगले माह होने वाली जिला स्तरीय बालविज्ञान प्रदर्शनी मे तथा अन्य पांच छात्र-छात्रएं जिलास्तरीय विज्ञान क्विज मे प्रतिभाग करेंगी। एसआरजी
एआरपी बसीम अहमद तथा महेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे सकुशल सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के विजेताओं को खण्ड विकास अधिकारी हसेरन रतिराम द्वारा प्रमाणपत्र , मोमेंटो, विज्ञान किट तथा स्टेशनरी प्रदान की गयी। सभी प्रतिभागी बच्चो को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर शिक्षक ब्रजपालसिंह दिनेश प्रताप सिंह, अर्चना गुप्ता अभय पाल, अभिभावक अनमोल कुमार , ब्रजेश कुमार, धर्मवीर संदीप त्रिपाठी उपस्थित रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा