कन्नौज। बुधवार को शारदीय नवरात्रि पर माँ जगत जननी की उपासना के पावन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा व वरिष्ठ आचार्य वीरेश , अजय मिश्र सहित सभी आचार्य बंधु /भगिनी ने “देवी मां की उपासना की एवं उनके चरणों में नमन किया। वंदना के उपरांत विद्यालय की छात्राओं को देवी मां के नौ स्वरूपों में वंदना सभागार में विराजित किया गया। कक्षा षष्ठ की बहिने मां दुर्गा के नौ स्वरूप धारण किए हुए साक्षात नव दुर्गा के समान तेजस्वी लग रहीं थीं । सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने पुष्प अर्पण कर व आरती उतारकर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात सभी आचार्य बंधुओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात आचार्य वीरेश व अजय मिश्र ने कहा माता का ये स्वरूप ज्ञान, बुद्धि और विवेक का बल देने वाला माना जाता है। कार्यक्रम के अंत में आज के दिवस के बारे मे जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने का लक्ष्य छात्रों की बीच आध्यात्मिक भावना का संचार करना होता है,जिससे उन्हें अपने जीवन में सत्प्रेरणा प्राप्त हो सके। देवी माता अपनी तप, त्याग दृढ़ शक्ति के लिए जानी जाती हैं। अंत में पूजन का समापन मां जगदम्बा की आरती से हुआ।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा