कन्नौज : लापता युवक का शब नहर में मिला , हत्या कर नहर मे फेके जाने का आरोप ?

कन्नौज । भैया दूज के दिन से ही एक युवक घर से लापता हो गया। घर के लोगों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 3 दिन बीतने के बाद युवक का सब निकली गंग नहर में देखे जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची।शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी रामू उम्र 18 वर्ष पुत्र रमेश गुप्ता का शब इंदरगढ़ क्षेत्र के कटैया पुल के पास निचली गंग नहर में मिला। घर परिवार को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही कन्नौज एएसपी तिर्वा क्षेत्राधिकार सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। परिजनों ने हत्या कर शब नहर में फेक जाने का आरोप लगाया। इंदरगढ़ पुलिस में शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा