कन्नौज :भाजपा सांसद कंगना रनौत किसानों से मांगे माफी: दिनेश पालीवाल

कन्नौज। भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन। शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में सैकड़ों पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिए हुए ज्ञापन मांग करते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को कलंकित करने का काम किया वह वर्दाश्त के वहार है। हम काँग्रेसी इसकी घोर निंदा करते है। औऱ मांग करते है। की किसान विरोधी वयान देने वाली भाजपा सांसद कंगना रनौत को तत्काल लोक सभा वर्ख़ास्त किया जाए। और किसानों से कंगना रनौत को माफी मांगनी चाहिए। जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि। देश में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए किसी भी तरह कांग्रेसी किसानों का अपमान बर्दाश्त नही करेंगे। कार्यक्रम का संचालन किसान जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य, अविनाश चंद दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष /प्रशासन, रीना सिंह महिला जिला अध्यक्ष ,तारिक वसीर जिला उपाध्यक्ष,एहसानुल हक पूर्व शहर अध्यक्ष,किरन वर्मा पूर्व एआईसीसी सदस्य, रमाशंकर राठौर जिला महासचिव, आकाश कटियार जिला अध्यक्ष निशक्तजन प्रकोष्ठ,अशोक कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष तिर्वा, डॉ रामकृष्ण राजपूत, कमरुद्दीन खान,सत्य प्रकाश शर्मा, मोहित सिंह, सरताज अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा