कन्नौज: भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के हित को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कन्नौज। हसेरन कस्बा के किसान सेवा सहकारी समिति के बाहर दरी बिछाकर सैकड़ो किसानों ने भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारिओ के साथ सामूहिक धरना प्रदर्शन किया। किसान सेवा सहकारी समिति को लेकर नारेबाजी की। अधिकारी और कर्मचारियों पर खाद को लेकर जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष तिर्वा उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानो की समस्याओं को सुन निराकरण करने की बात कही। कस्बा के किसान सेवा सहकारी समिति पर खाद की हो रही धांधली को लेकर किसान यूनियन के सदस्यों ने किसानों के साथ मिलकर आवाज उठाई। गांव की महिला रन्नो देवी पत्नी सियाराम शाक्य ने अपनी एक बीघा जमीन लिखवाने की बात रखी। उन्होंने किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों पर आरोप लगाया हमारे बेटे को खाद की चोरी का आरोप लगाते हुए एक बीघा जमीन अपने नाम करवा ली।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने किसान की जमीन हड़पने व वापस कराए जाने की मांग उठाने लगे। महिला समेत किसानों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। जमकर नारेवाजी करने लगे। सूचना मिलते ही तिर्वा उप जिला अधिकारी अशोक कुमार , इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी , चौकी प्रभारी विनीत वर्मा मौके पर पहुंची। इस संबंध में जब समिति की सचिव स्नेहलता से बात की तो उन्होंने बताया एक साल का एग्रीमेंट 2 अक्टूबर को किया गया है। जिसमें तीन लाख पचास हजार रुपए भी दिए गए हैं। यह लोग फर्जी तरीके से आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन पर उपजिला अधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुनी। किसान सेवा सहकारी समिति के पास जगह के भराव को लेकर किसानों ने अपनी बात रखी। एसडीएम अशोक कुमार ने इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। प्रदर्शन कर रहे किसान नेता पंकज भदौरिया , राघवेंद्र , राजेश शुक्ला , दीपक चौहान सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा