जनपद के समस्त 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवम् 3 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सुविधाएं प्रदान की गई।मुख्यचिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी आरोग्य स्वास्थ्य मेला डॉ.जितेंद्र कुमार उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण किया गया ।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आने वाले रोगियों को निशुल्क जांच,उपचार,बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण ,हेपेटाइटिस “बी ” एवं “सी ” कार्ड टेस्ट , टी.बी. संभावित रोगियों की जांच,नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड बनाए जाने आदि सेवाएं प्रदान की गई। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आज कुल 1307 मरीजों को लाभान्वित किया गया।इन पंजीकृत रोगियों में से 88 रोगियों की कोविड -19 जांच की गई।आयुष्मान योजना के तहत 128 गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए , प्रत्येक केंद्रों पर चिकित्सकों के अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा