पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा पूरे जनपद में यातायात माह को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें आज महेंद्र नीलम इंटर कॉलेज कस्बा तिर्वा में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं से यातायात संबंधी सवाल भी पूछे गए, सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में उपहार देकर उत्साह वर्धन किया गया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि पैदल चलने वालों को सड़क पर कहां चलना चाहिए। बहुत से माता-पिता या भाई-बहन अपने छोटे बच्चों या भाई बहनों को पैदल सड़कों पर जब लेकर चलते हैं। तो बच्चों को दाहिनी तरफ रखकर उनको अपनी उंगली पकड़ा देते हैं। जो की बेहद खतरनाक है। हमेशा छोटे बच्चों को अपने बाई तरफ रखना चाहिए और उनका हाथ पकड़ कर रखना चाहिए। हेलमेट , सीट बेल्ट, और मोबाइल से बात करने के बारे में, सड़क को क्रॉस करने के संबंध में एवं डोरिंग एक्सीडेंट से बचने के संबंध में उदाहरण देते हुए। सभी छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी धनीराम वर्मा एवं स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा