जनपद के अनौगी जिला जेल में दो बंदी सजा काट रहे थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से दोनों बंदी को रिहा किया गया। जिला जेल के गेट से बाहर निकलते ही दोनों ने खुशी के मारे नाचना शुरू कर दिया। वहीं जेल स्टाफ ने ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। कन्नौज की जिला जेल में 9 माह से जेल में बंद दोनों कैदीओ को आज रिहा किया गया। खुशी के मारे नाचने लगे। जेल स्टाफ ने ताली बजाई। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल को सराहना करते हुए बताया जमाने की रकम एक हजार अदा न कर पाने के कारण रिया नहीं हो पा रहे थे। गरीब और अनाथ होने से जुर्माने की रकम अदा नहीं कर पाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल से आज हमें रिहा किया गया। जिसमें से एक छिबरामऊ का और दूसरा फतेहपुर का निवासी है। दोनों ने खुशी के मारे गेट के बाहर निकलते ही नाचना शुरू कर दिया।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा