कन्नौज: दशानन के धराशाई होते ही जय श्री राम के नारों से गूंज उठा रामलीला मैदान

हसेरन। रामलीला मैदान हसेरन में चल रही रामलीला आज रावण वध के साथ समाप्त हुई इससे पूर्व राम रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ सत्य रूपी राम द्वारा अ सत्य रूपी रावण पर 31 वाणो का प्रहार किया गया। जिससे रावण के दस शीश भुजाएं कट गई तथा एक बंद उसकी नाभि में लगा जिससे उसका अमृत सूख गया और उसकी मृत्यु हो गई रावण की मृत्यु होते मैदान में रखें रावण के पुतले में आग लगा दी गई। रामलीला मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इससे पूर्व हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोगों ने राम और रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध और रोमांचित हुए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से थाना अध्यक्ष इंदरगढ़ पारूल चौधरी चौकी प्रभारी हसेरन विनीत वर्मा मय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मेला अध्यक्ष महावीर गुप्ता गोपालचंद गुप्ता , मुन्नालाल रावत ,रानू मिश्रा राजेंद्र भदौरिया , राजा गुप्ता ,शिवरतन , सुशील दुवे, अंकुल , दीपक, रामविलास, सहित रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा