जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न मंदिरों में चढ़ाये जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में तिर्वा तहसील अंतर्गत स्थित अन्नपुर्णा मंदिर के परिसर में स्थित प्रसाद बिक्री के दुकानों का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा करते हुए मिलावट की जांच के उद्देश्य से एक नमूना पेड़े का लेकर जांच हेतु भेजा गया है l यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व ) श्री आशीष कुमार सिंह दी l उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुरसहायगंज स्थित मंदिर का भी निरक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी छिबरामऊ श्री अरविन्द शाहू द्वारा किया गया, मंदिर के केयर टेकर द्वारा बताया गया कि प्रसाद में केवल मिश्री का वितरण किया जाता है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में स्थित अन्य मंदिरों की समय- समय उनके परिसर में स्थित प्रसाद बिक्री करने वाले दुकानों की जाँच की जाती रहेगी, तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा