छिबरामऊ कस्बे की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टीएसआई अरशद अली धूप,गर्मी और बरसात को नजर अंदाज करते हुए लगातार मेहनत कर रहे हैं। जिसके चलते हैं लगातार उनके द्वारा कस्बे में जगह-जगह जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान पिछले एक माह से चलाया जा रहा है। जिसका असर भी कस्बे में देखने को मिल रहा है।आज रविवार को चेकिंग के दौरान एक विकलांग व्यक्ति द्वारा बिना फिटनेस के टेंपो चलाते हुआ पाया,जिस पर टीएसआई ने 6 हजार जुर्माना अधिरोपित किया।वही रांगसाइड,नो पार्किंग,फालटी नंबर प्लेट,बिना लाइसेंस आदि के वाहन चलाने पर टीएसआई द्वारा दस वाहनों पर जुर्माना अधिरोपित किया गया। टीएसआई के द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान बताया गया कि गलत दिशा में वाहन न चलाएं, बिना सीट बेल्ट के यात्रा न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, मोटरसाइकिल पर दो से अधिक सवारी ना बैठाये,नाबालिक को वाहन चलाने को कदापि ना दें। इस अभियान में होमगार्ड ओम शरण, रामेंद्र कुमार,पीआरडी विकास आदि उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा