कन्नौज। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण इमरजेंसी 108/102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरा पर्व मनाया। प्रोग्राम मैनेजर विकास पटेल ने बताया कि जिले में 24 एंबुलेंस 108 की और 23 एंबुलेंस 102 की 24 घंटे कार्यरत हैं। जो कि गंभीर मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी एवम पायलट की त्योहारों के दौरान ड्यूटी और अलर्ट मोड में होती है। इसलिए ज्यादर त्योहार ऑनड्यूटी ही मनाना होता है। जिला प्रोग्राम मैनेजर विकास पटेल ने सभी कर्मचारियों को मिठाई बांट कर उनको शुभकामनाएं दी और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। ताकि आपातकाल में एंबुलेंस सेवाएं आम जनमानस को तुरंत उपलब्ध रहें।
इस दौरान हेल्पडेस्क प्रभारी शिव सिंह और अंकित कटियार और समस्त एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे ।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा