सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के छात्र शिक्षा,खेलकूद के साथ साथ तकनीकी क्षेत्र में भी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित करते हैं। दिनांक 09.09 .2024 को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तिर्वा ने नवोत्थान स्टार्टअप फाउंडेशन के तहत आइडियाथान 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नवाचार सहयोग और रचनात्मकता के लिए जिला कन्नौज के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मॉडल प्रस्तुत किये। इसी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा के छात्रों ने अटल टिंकरिंग लैब में विकसित किए गए अपने कूड़ा निस्तारण कर बिजली बनाने के प्रोजेक्ट एवं सोलर रूफ टॉप मॉडल प्रस्तुत किये । जिसमें सोलर रूप टॉप मॉडल ने ऑडियाथोन 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पूरन सिंह व इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर ने छात्रों को 2500रुपए की सम्मान राशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर छात्रों को सम्मानित किया।
इसी क्रम में विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब विकसित किए गए कूड़ा निस्तारण कर बिजली बनाने के प्रोजेक्ट को विद्या भारती द्वारा आयोजित अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत टेक्थन प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर नेशनल लेवल पर चयन किया गया है। जिसकी अंतिम प्रतियोगिता पूरे भारत से चुनी गई 100टीमों के बीच नवंबर को दिल्ली में होगी। छात्रों द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्रा जी ने खुशी जताते हुए सभी को शुभकामनाएं एवम बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों के समर्पण और नवीन भावना और छात्रों की सृजनात्मकता की क्रियाशीलता का परिणाम है।
संवाददाता : पूनम शर्मा