उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों शिवपाल यादव चर्चा का केंद्र बने हैं। भतीजे अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे प्रसपा मुखिया शिवपाल के बीजेपी के साथ जाने की खबरें चल रही हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। हालांकि, शिवपाल ने इस संबंध में कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा है। गुरुवार को कन्नौज पहुंचे अखिलेश से जब शिवपाल से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए।
शिवपाल से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह उचित निर्णय लेंगे। वहीं शुक्रवार को कन्नौज पहुंचे अखिलेश से जब एक पत्रकार ने शिवपाल को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए। शिवपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने पत्रकार से कहा कि इन बातों से जुड़ा सवाल पूछकर आपको वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए।
बता दें की शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच रिश्ते लगातार उतार-चढ़ाव भरे दिखते रहे हैं। अखिलेश के सपा मुखिया बनने के बाद से ही चाचा-भतीजे में मतभेद शुरू हुए थे। शिवपाल ने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली। हालांकि, साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल और अखिलेश में समझौता हो गया था। चाचा ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्होंने भतीजे अखिलेश को अपना नेता मान लिया है। प्रसपा ने सपा के साथ गठबंधन किया लेकिन अखिलेश ने चाचा की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी। खुद शिवपाल जसवंतनगर सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े।