जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण कार्यों एवं विकास कार्याे के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लि0 निर्माण इकाई को निर्देश दिए कि राजकीय पॉलिटेक्निक तिर्वा में आवासीय भवनों का निर्माण, बाल संग्रहालय की स्थापना, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज में जो कार्य शेष बचा है उसे समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नही किया जाये, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो को तीव्र गति पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाये। उन्होनें सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि डार्क जोन विकास क्षेत्र तालग्राम एंव जलालाबाद में सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य में तेजी लाकर पूर्ण किया जाये। समधन पुनर्गठन पेयजल योजना को प्राथमिकता में लेकर कार्य पूर्ण किया जाए, जिससे पेयजल की कठिनाइयों का सामना लोगो को न करना पड़े। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमर्दा, समधन, विशुनगण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी, घुरपुर, निजामपुर के निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।श्री शुक्ल ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि विद्युत कनेक्शन के सापेक्ष विद्युत आपूर्ति कितनी हो रही है और कितनी विद्युत की चोरी हो रही है। इस पर प्लान तैयार कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि विद्युत बिल सुधार में आवश्यक कदम उठाये जायें। कहा कि बायोमेडिकल उपकरणो का रख रखाव ठीक ढंग से हो। बायोमेडिकल वेस्ट इधर-उधर पड़ा हुआ नही मिलना चाहिये। उन्होने दिव्यांग पेंशन योजना की रैंक खराब होने पर सुधार लाने के निर्देश दिये। कहा कि दिव्यांग पेंशन योजना के 41 लंबित प्रकरणों को समय से निस्तारित किया जाये। अण्डा उत्पादन में बढोत्तरी लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत निराश्रित/बेसहारा गोवंश को इच्छुक कृषकों/पशुपालकों को सुपुर्द कर लाभान्वित किया जाये। कहा कि मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना एवं कन्या सुमन्गला योजना के लंबित आवेदनो का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, डीसीएनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री वीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा