कन्नौज : थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 06 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 06 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार तथा कब्जे से 02 अदद तंमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 04 अदद मोबाइल फोन व एक अदद आरी लोहा काटने वाली व 01 अदद प्लास व 01 अदद पेंचकस व एक अदद कार गाडी जाइलो नं0 UP78DX6715 व 04 अदद डन्डा व कुल नकद 5,880 रुपये बरामद।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पारुल चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना इन्दगढ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना बनाने वाले शातिर किश्म के 06 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कटैया पुल के पास कार जाइलो गाडी नं0 UP78DX6715 को संदिग्ध होने पर रोका गया तो जाइलो गाड़ी में बैठे 06 व्यक्तियों मिले जिनके पास तमंचे, कारतूस, डंडे, काले कपड़े आदि थे। इन्हे हिरासत में लिया गया जिनके से जानकारी हुई की यह रात्रि में घटना करने के निकले हुए है। इन पर डकैती की योजना बनाने का अभियोग थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 241/24 धारा 310(4)/310(5) पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1.अनुरुद्ध शुक्ला उर्फ मोनू पुत्र राजकिशोर शुक्ला उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, 2.अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला पुत्र राजकिशोर शुक्ला उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जनपद औरैया, 3.कमलेश कुमार पुत्र रामसनेही उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, 4.बबलू राठौर पुत्र होरीलाल राठौर उम्करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, 5.सोबरन सिंह पुत्र अशर्फीलाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया, 6. करन सिंह पुत्र जयप्रकाशउम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया है। पूछताछ पर अभियुक्तगण अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला व बबलू राठौर, सोरबन सिंह व करन सिंह उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 08.08.2024 को हम चारों लोग दो मोटर साइकिलों से बेलामऊ सरैया गये थे औऱ शराब के ठेके के सेल्समैनों से मारपीट कर एक सेल्समैन से उसका बैग छीन कर भाग गये थे जिसमें करीब 17,500 रुपये मिले थे जो हम चारों ने आपस बाँट लिये तथा दिनांक 30/07/2024 को हम चारों व्यक्ति अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला व बबलू राठौर, सोरबन सिंह व करन सिंह ने तिर्वा में इन्दरगढ़ रोड बने एक मकान की छत पर चढकर घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था लेकिन घर वालों के विरोध के कारण हम लोग बिना कुछ लिये मौके से भाग गये थे। अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 अदद तंमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 04 अदद मोबाइल फोन व एक अदद आरी लोहा काटने वाली व 01 अदद प्लास व 01 अदद पेंचकस व एक अदद कार गाडी जाइलो नं0 UP78DX6715 व 04 अदद डन्डा व कुल नकद 5,880 रुपये तथा गाड़ी के पीछे वाली सीट से 03 अदद गमछा काले रंग के , एक अदद रूमाल सफेद रंग के बरामद हुऐ ।गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.अनुरुद्ध शुक्ला उर्फ मोनू पुत्र राजकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 32 वर्ष
2.अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला पुत्र राजकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 29 वर्ष

  1. कमलेश कुमार पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 40 वर्ष
  2. बबलू राठौर पुत्र होरीलाल राठौर निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 22 वर्ष
    5.सोबरन सिंह पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 20 वर्ष
    6.करन सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास–

1.अनुरुद्ध शुक्ला उर्फ मोनू पुत्र राजकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया

  1. मु0अ0सं0 241/2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
  2. मु0अ0सं0- 242/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।

2.अश्वनी कुमार उर्फ गोपाल शुक्ला पुत्र राजकिशोर शुक्ला निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जनपद औरैया
1.मु0अ0सं0 220/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
2.मु0अ0सं0 321/2024 धारा 115(2)/351(2)/309(5) B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
3.मु0अ0सं0 241/2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
4.मु0अ0सं0 243/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
3.कमलेश कुमार पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया

  1. मु0अ0सं0 241/2024 धारा धारा 310(4)/310(5) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
    4.बबलू राठौर पुत्र होरीलाल राठौर निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया
    1.मु0अ0सं0 220/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
    2.मु0अ0सं0 321/2024 धारा 115(2)/351(2)/309(5) B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
    3.मु0अ0सं0 241/2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
    5.सोबरन सिंह पुत्र अशर्फीलाल निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया
    1.मु0अ0सं0 220/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
    2.मु0अ0सं0 321/2024 धारा 115(2)/351(2)/309(5) B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
    3.मु0अ0सं0 241/2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
  2. करन सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तिरकों थाना बेला जिला औरैया
    1.मु0अ0सं0 220/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज ।
    2.मु0अ0सं0 321/2024 धारा 115(2)/351(2)/309(5) B.N.S. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिर्वा जनपद कन्नौज ।
    3.मु0अ0सं0 241/2024 धारा 310(4)/310(5) बीएनएस थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज

बरामदगी का विवरण–

  1. 02 अदद तमंचा 315 बोर
  2. 04 अदद कारतूत 315 बोर
  3. 04 अदद मोबाइल
    4.01 अदद आरी
  4. 01 अदद प्लास
  5. 01 अदद पेंचकस
  6. 01 अदद जाइलो नं0 UP78 DX 6715
  7. 04 अदद डण्डा
    9.काले रंग के 03 गमछे व एक रुमाल सफेद रंग
  8. कुल 5,880/- रुपये नगद गिरफ्तारी करने वाली टीम-
  9. थानाध्यक्ष पारुल चौधरी
  10. उ0नि0 अर्जुन सिंह
  11. हे0का0 कन्हैया
  12. कां0 प्रशांत
  13. कां0 दितीप कुमार
  14. का0 लक्ष्मण
  15. का0 आनन्द
  16. का0 पुष्पेन्द्र सिंह
  17. का0 गौरव कुमार
  18. .म0का0 प्रज्ञा
  19. .हो0गा0 कुनील कुमार
  20. हो0गा0 कुनाल कुमार समस्त पुलिस बल थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज।
    कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment