कनौज: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने, रिकॉर्ड सर्वे एवं यू-विन पोर्टल की प्रगति की समीक्षा बैठक की


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने, रिकॉर्ड सर्वे एवं यू-विन पोर्टल की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि 35 जले हुए ग्रामों के अभिलेख बनाए जाने के कार्य में किसी भी प्रकार की सिथिलता न बरती जाये। जिन गांवो में अभिलेख तैयार किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी है लोगो को प्रोत्साहित कर बताये कि जिन गांवो में अभिलेख तैयार कर खतौनी वितरण कर दिया गया है, अब वह सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही डुग्गी/मुनादी बजवाकर और पंचायत भवनों में नोटिस चस्पा करवा कर लोगों को अभिलेख बनाये जाने की जानकारी भी दी जाये। सभी को साथ एवं विश्वास में लेकर कार्य को पूर्ण करना है। जो विश्वसनीय व्यवस्था है उसका पालन कर एक-एक गांव करके सभी जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाये जाये। बरुआ सबलपुर खतौनी सत्यापन, सरदामई खातो का सत्यापन और फील्ड के सत्यापन, हाथिन में फील्ड बुक सत्यापन आदि गावों में जो किया जा रहा है, उसे पूरा कर आगे की प्रक्रिया शीघ्र शुरु की जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि 0 से 01एवं 0 से 05 वर्ष तक बच्चो का यू-विन पोर्टल पर सप्ताहिक टारगेट बनाकर वैक्सीनेशन की फीडिंग शतप्रतिशत करायी जाये। कहा कि फील्ड वर्कस को ड्यू लिस्ट निकालकर दें, उसी रोस्टर के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य संपादित किया जाये। जिन बच्चो की यूविन पोर्टल में फीडिंग हो चुकी है वैक्सीनेशन-डे आसानी से दिख रहा है कि कौन सी वैक्सीन लगी है और कौन सी लगनी है। ड्यू लिस्ट का कन्फ्यूजन नही होना चाहिये। ड्यू लिस्ट समय-समय से अपडेट भी करते रहे। ड्यू लिस्ट आशा एवं एएनएम को समय से उपलब्ध करायी जाये। वैक्सीनेशन बढ़ाने एवं पारदर्शिता लाने का सही तरीका यही है। टेक्नीकल ग्राउण्ड के कारण वैक्सीन न छूटने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने एमओआईसी को निर्देश दिये कि जहां वैक्सीनेशन होने की संख्या ज्यादा है, छुट्टी के दौरान (स्पेशल सेसन में) वैक्सीनेशन कराकर पोर्टल में फीडिंग करायी जाये। उन्होने कड़े निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन बच्चो की हेल्थ से जुड़ा है, क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें, किसी भी दशा में फर्जी वेरीफिकेशन नही होना चाहिये। केन्द्र में एएनएम के न होने से वैक्सीनेशन का कार्य न बाधित नही होना चाहिये। टेªेड डाक्टर की ड्यूटी लगाकर वैक्सीनेशन कार्य किया जाये। प्रत्येक दशा में पेशेन्ट/लाभार्थी को सुविधा का लाभ मिलना चाहिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री अशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्री देवेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री स्मृति मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कन्नौज से संवाददाता पूनम शर्मा

Leave a Comment