जौनपुर-जिले के केराकत तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी,प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय शंकर पटेल पुत्र श्याम बिहारी पटेल निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर ने लक्ष्मी नारायण से उनकी मोटर साइकिल मांग कर केराकत तहसील मुकदमा देखने गया था वहां से प्रार्थी का मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस यू०पी० 62 बीएस 2823 उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने खड़ा कर दिया था जब वापस लौट कर आया तो देखा कि मोटर साइकिल वहां से गायब थी काफी देर तक खोज-बीन करने के बावजूद जब मोटर साइकिल नहीं मिली तो इस घटना की सूचना प्रार्थी केराकत पुलिस को दिया|