जौनपुर: बदलापुर बाजार में मारपीट की घटना को लेकर सीओ बदलापुर समेत तीन थानों की फोर्स अस्पताल पहुंच गई। बस स्टाप पर बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों में शनिवार की सुबह विवाद हो गया। बाद में एक पक्ष दूसरे के यहां उलाहना देने गया तो वहां दोनों पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा था कि आक्रोशित भीड़ लाठी-डंडा लेकर अस्पताल में पहुंच गई। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ देख इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद तत्काल सीओ बदलापुर अशोक कुमार सिंह, बदलापुर, खुटहन व महराजगंज थानों की फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान मौजूद लोगों को अस्पताल से हटाया गया। सीओ ने घायलों का बयान दर्ज किया। पुलिस घायलों का उपचार कराने के बाद पीड़ित के पिता की तहरीर पर अतुल, राजू व बंदे मिश्र सहित अन्य 25 के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उधर, बदलापुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को कुछ लोगों ने एक ही परिवार की पांच महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम समाज की भूमि पर कई वर्षों से एक ही परिवार के अनुसूचित जाति के लोग रह रहे हैं। उनका आरोप है कि इसी ग्राम समाज की भूमि को कुछ सरहंग कब्जा करने की नीयत से लाठी डंडे से मारपीट कर सुखराजी देवी, सुमित्रा देवी, लालती, कैलासी तथा नीरज देवी को मारपीट कर घायल कर दिये। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।