शाहगंज(जौनपुर)
नगर पालिका के सभागार में मिशन शक्ति के लेकर विशेष अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजित किया जिसको स्वागत भाषण में बोलते हुए दिनेश यादव ने कहा कि मिशन शक्ति में उद्देश्य के पूरा होने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
आप सबके प्रयास स्वरूप ही आज ज्यादा से ज्यादा मातृ शक्ति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ ही अपने जीवन को सकारात्मक रूप जीते हुऐ अपने प्रगति के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है। बस हम सब इसी तरह से विशेष अभियन के तहत मिशन को गति देते रहना है। साथ श्री यादव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, अन्नपूर्णा योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि पर जानकारी देने हुये इस विषय पर चर्चा-परिचर्चा करने की वक्ताओं से अपील की।
इस सेमिनार में पुलिस विभग की ओर से एस.आई. शितलु राम ने पुलिस विभाग से मिले सुरक्षा की बात करते हुए वोमेन हेल्पलाइन, महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्प नम्बर 1098, 1090, 181, 112 के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में भाजपा शाहगंज मण्डल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा रीता जायसवाल, सभासद मकसूद आदि वक्ताओं ने मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत आयोजित सेमिनार में अपने विचार रखे और साथ सभी को इस मिशन के प्रति जागरूक किया।
सेमिनार का संचालन श्रीराम शुक्ल व आभार पुनः अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव ने व्यक्त। इस अवसर पर सभासद संगीत जायसवाल, सभासद सन्दीप जायसवाल, श्रेयांश गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता, लेखाकर सुरेश मौर्या, अवधेश, फिरोज, अमित शर्मा आदि शामिल रहे।