जौनपुर : नारी सशक्तिकरण और जागरूकता गोष्ठी सम्पन्न


शाहगंज : गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के आज़ाद उसरहटा स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की महिलाओं की सुरक्षा हेतू सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्प लाइन के द्वारा महिला पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं।साइबर क्राइम मिशन शक्ति तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती कहकशां खान रही। उक्त अवसर पर डाक्टर सलीम खान, अमीर सिद्दीकी, नौशाद खान, डाक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह, डाक्टर तसनीमा, डाक्टर चिरंजीवी, एवं अनुराग यादव सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात मिशन शक्ति का बुकलेट छात्राओं में वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर एनपी उपाध्याय ने किया।एवं आये हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।