शाहगंज : उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में वोटों की झमाझम बारिश हुई।तो महिलाओं ने लोकतंत्र के इस मेले में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही नगर के कुल आठ पोलिंग बूथों पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी। सबसे अधिक पहली बार मतदान करने जा रहे युवक व युवतियों में भारी उत्साह देखने को मिली। वहीं नगर पालिका और बालिका इंटर कालेज के पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ लाइन में लगी रही l नगर पालिका के पोलिंग बूथ पर एक चार बार के सभासद रहे के पुत्र के नाम एक व्यक्ति फर्जी मतदान करते समय रँगे हाथ धरा गया जिसे कोतवाली पुलिस थाने ले गयी।इसके साथ ही लगभग आधा दर्जन फर्जी मतदाता भी पकड़े गए। कुछ मतदाताओ के आधार कार्ड स्कैनर मशीन में मैच न करने के कारण पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिससे एकबारगी मतदाताओं में अरुचि देखने को मिली।मगर पुलिस द्वारा आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। शाम छह बजे लगभग 71.14 प्रतिशत हुआ। क्योंकि देर शाम तक मतदाताओं की लम्बी लाइन होने के कारण मतदान जारी था। सुरक्षा की दृष्टि प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, सीओ चोभ सिंह, उपजिलाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस तैनात रही।