जौनपुर :फार्मासिस्ट व चौकी दार के विवाद में एस एच ओ पर लगे गंभीर आरोपों की क्या जांच होगी

खुटहन /जौनपुर : खुटहन मामला २७ अगस्त का हैं जहां मोटरसाइकिल में एवं साइकिल में स्पर्श मात्र से दो पक्षों में विवाद हो गया ,जहां एक पक्ष गिरीश यादव जो शाहगंज में फार्मासिस्ट है द्वारा आरोप लगाया गया हैं कि ओम प्रकाश यादव ,उनके पुत्र व कुछ अन्य लोग मिलकर गाली गलौज किये व मारे पीटे भी हैं , और धमकी भी दिये, जिससे प्रकरण थाने पर पहुंचा जहां से तत्काल पहुंच पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाया लेकिन सुबह से शाम तक तहरीर नहीं दी गयी, आपसी सहयोग से समझौते का पहल चलता रहा फिर देर रात के तहरीर मिलने पर पुलिस ने तहरीर दर्ज‌ की ।जिसमे मारपीट के साथ छिनैती‌का भी जिक्र हैं और ए आई आर दर्ज कर ली गयि।

इ प्रकरण में गिरीश यादव की सिस्टर प्रक्षा यादव ने बताया की रात में एस एस ओ एवं एक एस आई द्वारा हमारे भाई के सा बद्दमीजी की गयी जिसके लिए सी एच सी शाहगंज द्वारा हड़ताल किया गया एवं मांग की गयी कि‌ इन्हें निलंबित किया

जाय नहीं तो हम सभी हड़ताल करेंगे ,इसके बाद भी प्रकरण २ सितम्बर को जिला अधिकारी के यहाँ पहुंच जहां एस एच ओ एवं सिपाही को निलंबित करने की मांग की गयी ।

जबकि एस एच ओ द्वारा थाने के अन्दर किसी तरह की मारपीट का खंडन किया हैं ,और आरोपी ओम प्रकाश यादव से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि हम मंडी जा रहे थे तो देखा कि कुछ लोग एक आदमी को मार रहे थे तभी मै वहाँ रुककर समझाने बुझाने लगा तो गिरीश यादव ने हमें ही मार दिया । उसके बाद भी लोग एक दुसरे को गालिया दे रहे थे।

सवाल उठता हैं कि सरकारी नौकरी द्वारा जन सेवा में तत्पर ये लोग एक दुसरे पर जो आरोप लगा रहे हैं क्या उसकी जांच होना चाहिए एवं गलत तरीके से लगाये गये गंभीर आरोप की सत्यता का उजागर होना जिससे आने वाले समय में कोई भी फर्जी तरीके से किसी पर आरोप न लगाये ।