शाहगंज (जौनपुर) :
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा एक सप्ताह तक लगातार प्रतिदिन मास्क वितरण किया जा रहा है। नगर के हर चौक चौराहे पर राहगीरों को मास्क उपलब्ध करा कोविड-19 से जागरुक किया जा रहा है। किया गया साथ ही जनता को विशेष रूप से जागरूक भी किया गया नगर के साथ साथ आस पास के ग्रामीण इलाक़ो में भी मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम 21 अगस्त से लगातार चल रहा था जिसका कल समापन हुआ ।
पूर्व अध्यक्ष डा राज कुमार मिश्र ने लोगो से मास्क पहनकर निकलने की सलाह दी। वहीं अध्यक्ष डा डी सी तिवारी, डा जे पी सेठ तथा डा अतीक अहमद ने लोगो को सावधानियां बरतने व कोरोना से सुरक्षित रहने की अपील की।
नीमा एसोसिएशन के सेक्रेटरी डा तारिक़ बदरूद्दीन शैख़ ने लोगो को भीड़ भाड़ वाली जगह न जाने व बहुत ही आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने तथा अपने हाथ मुंह को साबुन से अच्छी तरह साफ करने की अपील की।
इस दौरान प्रमुख रूप से डा जुल्फिकार, डॉ.औन मोहम्मद ,डा खुर्शीद, डा रेहान, डा अतुल, डा मनीष, डा नदीम, डा अश्विनी आदि मौजूद रहे।