जौनपुर: सुरक्षा के बीच जिले के 94 केंद्रों पर हुआ मतदान

जौनपुर: विधान परिषद सदस्य के स्नातक एवं शिक्षक खंड चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। शिक्षक खंड चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा जबकि स्नातक खंड के मतदाता उदासीन रहे। प्रत्याशी मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे लेकिन मतदान प्रतिशत नहीं में खास बढ़ोतरी नहीं हुई। शाम 5 बजे तक शिक्षक खंड के लिए 71.99 प्रतिशत तो स्नातक के चुनाव में 37.11 प्रतिशत वोट डाले गए थे। देर शाम सभी मतपेटियों को सील कर कड़ी सुरक्षा में मंडल मुख्यालय वाराणसी भेज दिया गया, जहां मतगणना होगी।
मतदान के लिए सभी ब्लाक कार्यालयों और जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में बूथ बनाए गए थे। कुल 94 बूथों पर 55 हजार से अधिक मतदाताओं को हिस्सा लेना था। शिक्षक चुनाव के लिए 6706 मतदाता थे, जबकि स्नातक में उनकी संख्या 48418 है। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होने पर सुस्ती रही। तय समय पर गिनती के लोग ही वोट देने पहुंचे थे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में तेजी आई। बूथों पर पहुंचने के बाद मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उनका हाथ सैनिटाइज किया गया। फिर ऑक्सी मीटर से ऑक्सीजन लेबल की भी जांच होती रही। बूथों के बाहर शिक्षक चुनाव के लिए वोट देने वालों की लंबी कतार लगी थी तो स्नातक चुनाव वाले बूथ पर छिटपुट लोग ही थे। विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने यहां कार्यरत शिक्षकों के साथ समूह में वोट देने पहुंचे। डीएम दिनेश कुमार सिंह व एसपी राजकरन नय्यर ने बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। कर्मचारियों को सकुशल मतदान कराने के निर्देश देते रहे।