जौनपुर : नीमा के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


जौनपुर: नगर के आरके हास्पिटल एवं ब्लड बैंक में नीमा के तत्वाधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नीमा के अध्यक्ष डॉ डीसी तिवारी एवं आर के हास्पिटल के चिकित्सक डॉ जेपी दूबे द्वारा संयुक्त रूप से किया । इस शिविर में कुल 10 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नीमा के अध्यक्ष डॉ डीसी तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि रक्तदान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे हम बहुत से लोगों को जीवनदान दे सकते हैं। नीमा के वरिष्ठ सदस्य डॉ आरके मिश्रा ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी संदेह के रक्तदान कीजिये रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई भी विकृति उत्पन्न नहीं होती है बल्कि इससे एक आत्मिक सुख का अनुभव होता है कि मैने किसी का जीवन बचाने में मदद की है।डॉ जेपी सेठ ने रक्तदान करने वालों के प्रति अपनी कृतग्यता प्रकट करते हुए कहा कि यह कारवा आगें भी चलता रहें हमें इसके लिए भी प्रयास करना होगा। डॉ जेपी दूबे ने सभी रक्तदान करने वालों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर को आयोजित करने में डॉ अतुल कुमार यादव एवं डॉ मनीष ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है हम ऐसे समाजसेवियो के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर नीमा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ डीसी तिवारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ सर्फुद्दीन आज़मी, नीमा के सचिव डॉ अतुल कुमार यादव, कोषाध्यक्ष डॉ खुर्शीद, नीमा के वरिष्ठ सदस्य डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ जुबैर अंसारी, डॉ औन मुहम्मद, डॉ जेपी सेठ, डॉ कामरान शेख, डॉ बलवंत सिंह, डॉ मनीष, डॉ हामिद, आदि सदस्य उपस्थित रहें ।