जौनपुर : जर्जर तार व लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


शाहगंज : तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर पर स्थित ग्राम सभा इमामपुर ब्लॉक खुटहन तहसील शाहगंज बिजली की समस्या से ग्राम वासी परेशान होकर ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार ग्रामसभा इमामपुर बाजार की लाइट गौसपुर के ट्रांसफर से तार आया है लेकिन तार अत्यंत जर्जर होने के कारण आए दिन तार गिरा रहता है या लो वोल्टेज या फेस उड़ जाने से बाजार में अंधेरा छाया रहता है और शेखूपुर फिटर से ट्रांसफार्मर होते हुए इमामपुर गांव में बिजली का तार आई है जो आए दिन खराब रहती है या लो वोल्टेज हो जाने से घनी आबादी वाले क्षेत्र में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इन सभी समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपर अभियंता विद्युत विभाग शाहगंज को ज्ञापन देकर तत्काल तार व लों वोल्टेज तथा बिजली को सही करने के मांग किए हैं । इस अवसर पर रितेश अग्रहरी ,शुभम अग्रहरी, जितेन मोदनवाल मंगेश तिवारी ,अखिलेश विश्वकर्मा,दिनेश सोनी,शैलेश अग्रहरि,गुड्डू सोनी, नागु गौतम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।