जौनपुर : ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया घटतौली व दबंगई का आरोप


शाहगंज : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्र के भिवरहा कलां से पहुंचे दर्जनों की संख्या में पुरुष महिलाओं ने कोटेदार पर राशन की कम तौल करने और विरोध करने पर अभद्रता का आरोप लगाया। पात्र राशन कार्डधारकों ने हाथों में विरोध की तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की। समाधान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि कोटेदार सही समय पर राशन वितरण नहीं करते। लोगों को निर्धारित यूनिट से कम राशन देते हैं। उसमें भी माप में कमी रहती है। उक्त अनियमितता की शिकायत या विरोध करने पर उपभोक्ता के साथ गाली गलौज करते हैं। दलित बिरादरी का होने के कारण उपभोक्ताओं पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने कोटेदारों द्वारा की जा रही अनियमितता की जांच कराने और कोटा निरस्त करने की अपील की है। प्रार्थना पत्र देने पहुंचे उपभोक्ताओं ने कोटेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पत्रक देने वालों धर्मराज मिश्र, अतुल मिश्र, मानस, मुकुल मिश्र, चंद्रेश कुमार आदि प्रमुख रहे।