जौनपुर ; ग्राम रोजगार सेवकों ने किया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन


खेतासराय(जौनपुर)- सोंधी ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीडीओ नंदलाल कुमार को समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले शाहगंज सोंधी ब्लाक के रोजगार सेवक सोंधी स्थित ब्लाक कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे।
रोजगार सेवकों को प्रदर्शन करते देख बीडीओ ने उनकी समस्याओं को जानना चाहा। रोजगार सेवकों ने कुछ ग्राम प्रधानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुड़ैला, सबरहद, कुहिया समेत कई ग्राम पंचायतों के प्रधान द्वारा उनका शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। रोजगार सेवकों का अधिकार छीना जा रहा है। मुड़ैला गांव में जेसीबी से तालाब की खुदाई का काम किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सेवक सुषमा देवी का जियो टैग का अधिकार छीन कर सचिव को कर दिया गया। सबरहद ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक को काम ही करने नहीं दिया जा रहा है। कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ग्राम रोजगार सेवक मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में आशुतोष श्रीवास्तव, उमाकांत, शिखा सिंह, कुसुम सिंह, सुभाष चंद्र, साधना, बृजेश सिंह आदि रहे।