जौनपुर/उत्तर प्रदेश:राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज में 5 दिन से चल रहे रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर भव्य समापन के साथ आज समाप्त हो गया । टोलियो में बटे रेंजर्स ने टेंट लगाकर उसे इतने मनमोहक ढंग से सजाया कि निरीक्षण करने गए अध्यापकों को एक बार सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि किस टोली को कितने नंबर दिए जाएं । सभी टोलीयो ने अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार व्यंजन भी बनाए जो अति स्वादिष्ट थे। लोगों ने व्यंजनों की खूब तारीफ की ।समापन सत्र में सभी टोलीयो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । अनामिका ,माधुरी ,प्रिया, अंजू ,सीमा ने भी गीत प्रस्तुत किए जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की। समापन सत्र के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नूर तल अत ने सभी शिविर णार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रतिभागियों की तारीफ की । कार्यक्रम का संचालन डिओसी जौनपुर राकेश कुमार मिश्र ने किया। प्राचार्य डॉ नूर तल अत 5 दिनों से चल रहे कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की । इस अवसर पर प्रोफेसर अखिलेश ,प्रोफ़ेसर अविनाश ,डॉ सत्येंद्र कुमार , डॉ सर्वजीत सिंह , डॉ रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।