जेसीआई क्लासिक जौनपुर और राजेश स्नेह ऑफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विक्षिप्त, अर्धविक्षिप्त , असहाय, निराश्रित लावारिस और सड़क पर चलने वाले लावारिस लोगों के लिए अनवरत भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली थाना के सामने स्थित मंदिर से किया गया l इस मौके पर शहर के चर्चित समाजसेवी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि यह पुनीत काम अनवरत चलेगा जिससे जो सड़क किनारे लावारिस पड़े या चल रहे हैं दिव्यांग हैं विक्षिप्त हैं अर्ध विक्षिप्त हैं निराश्रित हैं असहाय हैं उनको भूखे पेट न सोना पड़े, उनके लिए भोजन की व्यवस्था अनवरत की गई है और उन्होंने कहा कि भोजन का पैकेट अपनी गाड़ी में रख कर के पूरे शहर मे घूम – घूम करके ऐसे निराश्रित लोगों को खोज -खोज करके खाना वितरित किया जाएगा l पहले दिन का शुभारंभ जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि के प्रायोजन से शुभारंभ हुआ l अमित पांडेय ने सभी लोग उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया l इस शुभ अवसर पर राजीव साहू, योगेश साहू और अमिताश गुप्ता मौजूद रहे l
सवांददाता: कमल मौर्य