जौनपुर:चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार


शाहगंज(जौनपुर)
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात क्षेत्र के चिरैयामोड़ से दो की संख्या में संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास दोनों बाइक चोरी की है। पुलिस गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
उप निरीक्षक वरुणेन्द्र राय अपने हमराहियों अंकुश सिंह, अर्जुन यादव, ओमकार यादव के साथ गश्त पर निकले थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो की संख्या में बाइक चोर सीसी मार्ग से चिरैया मोड़ की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त मोड़ पर जुट गई। कुछ देर के बाद दो युवक अलग अलग बाइक से मोड़ पर पहुंचे। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पूछताछ के दौरान दोनों ने कई स्थानों पर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए दोनों बाइक चोरी की बताया।
पकड़े गए बाइक चोरों में डिम्पल सिंह पुत्र मान बहादुर सिंह निवासी कटार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के पास से काले रंग की होंडा शाइन बाइक और संतोष मौर्य पुत्र जेठू मौर्या निवासी पुरानी बाजार थाना शाहगंज के पास से हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।