जौनपुर:फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित


शाहगंज(जौनपुर) :क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज के मैदान में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें दिन आठ टीमों में प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात प्रतियोगिता शुरू हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि पूरे पूर्वाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। क्रिकेट ने लगभग सभी खेलों को लुप्त कर दिया। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है। जिसके लिए सभी गांवों में पांच एकड़ भूमि की तलाश है। जिसपर खेल के मैदान बनाकर युवाओं की प्रतिभा को निखारा जा सके। विधायक ने कहा कि मेरे प्रयास और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के आशीर्वाद से शाहगंज विधानसभा के गैरवाह में पचास एकड़ जमीन पर दो सौ पचास करोड़ की लागत से पूर्वांचल की पहली सपोर्ट एकेडमी बनने जा रही है। जिसमें युवाओं को आगे बढ़ने और खेलों में भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पहला मैच फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज बनाम शैलेश पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया। इसके अलावा अभिनव यादव पीजी कालेज जौनपुर बनाम पीजी कालेज गाजीपुर, टीडी कालेज जौनपुर बनाम पीजी कालेज गाजीपुर, स्वामी सैजानंद पीजी कालेज गाजीपुर बनाम मो. हसन पीजी कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के पदाधिकारी एखलाक अहमद ने की। प्राचार्य डाॅ. तबरेज आलम ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम, डाॅ. इमरान अहमद, चिन्तामणि यादव, डाॅ. निजामुद्दीन, डाॅ. अमित गुप्ता, मिर्जा हामिद बेग, संतोष पांडेय, प्रधान मुकेश राजभर आदि रहे।