जौनपुर:पेंशन शंखनाद रैली में हजारों करेगें शिक्षक प्रतिभाग

जौनपुर: अटेवा /एनएमओपीएस द्वारा प्रस्तावित पेंशन शंखनाद तथा निजीकरण के खिलाफ रैली में शिक्षकों तथा कर्मचारियों के प्रतिभाग करने के लिए 21 नवंबर को भारी से भारी संख्या में लखनऊ के इको गार्डेन में इकट्ठा होने का आह्वान किया साथ ही सरकार से देश के विकास के लिए सरकारी संपत्तियों का निजीकरण बंद किया जाए। युवाओं को आह्वान करते हुए जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने कहां की कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ानी चाहिए ताकि अपनी मांग को सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाए जिलाध्यक्ष ने आह्वान किया कि अटेवा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विशाल रैली होगी और जौनपुर से हजारों शिक्षक कर्मचारी रैली में प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर इस अवसर पर केशव कुमार मौर्य, दीपचंद वर्मा,देवेंद्र प्रजापति,अमित मिश्रा, राजन चतुर्वेदी,डॉक्टर सुनील कांत तिवारी,लाल बिहारी यादव,लाल बहादुर यादव,राम अकबाल यादव,शिव लाल यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।