जौनपुर – पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक का टायर खोल ले गए चोर।

जौनपुर – ( उत्तर प्रदेश ) – चिरैया मोड़ शाहगंज स्थित डॉ मौलश्री चित्रवंशी के पेट्रोल पंप पर खड़े 12 टायर ट्रक का चार पहिया गुरुवार की रात चोर खोले गए। ट्रक के मालिक कोमल प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात ड्राइवर दिनेश ट्रक लेकर आया और पंप पर खड़ी कर घर चला गया। और सुबह जब गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी के 4 टायर गायब थे । उसके बाद उसने सूचना गाड़ी मालिक को दी मालिक ने टायर चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही थी।