जौनपुर:हौसला बुलंद चोरों ने बंद पड़े मकान का चटकाया ताला


शाहगंज(जौनपुर)
नगर के अयोध्या मार्ग स्थित साउथ इंडियन स्कूल के समीप बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पार कर दिया। रविवार की सुबह टूटा ताला देखकर पड़ोसियों ने मकान स्वामी व कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचा डाग स्क्वॉड चोरों का सुराग लगाने में नाकाम रहा।कलेक्टरगंज के स्वर्ण व्यवसायी संदीप साहू पुत्र रवीन्द्र प्रसाद साहू परिवार के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गए थे। मकान की देखभाल के लिए उनका नौकर ताखा पूरब गांव निवासी रंजीत यादव को लगाया था। शनिवार की शाम रंजीत मकान बंद कर घर चला गया। देर रात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर मकान में दाखिल हुए।
घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। मकान के सभी कमरों का ताला तोड़कर लगभग दस आलमारी और आधा दर्जन बक्सों और बेड के बक्से को तोड़कर नगदी, जेवरात और क़ीमती समान पार कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड को बुलाया। खोजी कुत्ता शौर्य गंध के माध्यम से घर के सामने रेलवे स्टेशन से पहले ही रुक गया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर स्टेशन पर पहुंचकर किसी ट्रेन से भाग निकले। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने पांच लाख रुपये नगदी और 25 लाख से अधिक के जेवरात ले गए। सबूत मिटाने के लिए चोर सीसी टीवी की डीवीआर मशीन भी उठा ले गए।