जौनपुर:पत्रकार से बत्तमीजी करने वाले दरोगा का हुआ तबादला ,आया जांच के घेरे में

खुटहन जौनपुर: खुटहन 25 दिसंबर को खुटहन ब्लाक परिसर में बात चीत के दौरान गालीबाज दरोगा उप निरीक्षक गोपाल तिवारी द्वारा पत्रकार त्रवण उपाध्यक्ष से बत्तमीजी करने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर राज करन नैय्यर ने गोपाल तिवारी का ट्रांसफर कर दिया और क्षेत्राधिकारी को जांच करने को कहा ।

मामला २५ दिसंबर का था खुटहन ब्लाक परिसर में पत्रकार के साथ बत्तमीजी करने का मामले से पत्रकारों में रोष था जिसके सन्दर्भ में कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को २ दिन का समय दिया था लेकिन कोई कार्यवाही न देखकर पत्रकार संघ क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार से मिलने गये ,लेकिन मौके पर अनुपस्थिति के कारण पत्रक सौप दिया था जिसमें ७२ घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, क्षेत्राधिकारी महोदय से फोन पर बात किया पत्रकारों ने तो महोदय जी ने खुटहन थाने पर आकार मामले को सुलझाने को कहा लेकिन दिये हुए समय पर क्षेत्राधिकारी पहुच नसके ,जिसके उपरांत पत्रकार संघ खुटहन ,पत्रकार संघ शाहगंज ३० दिसंबर को पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर से मिलकर मामले को बताया तो उस समय पुलिस अधीक्षक महोदय ने पत्रकारों को कार्यवाही करने का पुर्ण आश्वासन दिया ,जिसके चलते दरोगा गोपाल तिवारी को मछली शहर थाने में ट्रांसफर कर दिया, और क्षेत्राधिकारी शाहगंज को मामले का जांच करने को भी कहा ।

पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय से पत्रकारों ने आपस बैठक कर खुशी जाहिर की और पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद कहा।