जौनपुर:-भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने की वर्चुअल प्रेस वार्ता।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश:- आज भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी वर्चुअल प्रेस वार्ता की जिसमे जौनपुर जिले के सभी सम्मानित पत्रकार बन्धु जुड़कर श्रीवास्तव जी के आत्म निर्भर भारत पर हुई प्रेस वार्ता को सुने और पत्रकार बन्धुओ ने अपने प्रश्न महेश चंद्र श्रीवास्तव जी से पूछे जिसका क्षेत्रीय अध्यक्ष जी ने बखूबी उत्तर दिया, महेश श्रीवास्तव जी ने कहा कि जैसा आप सभी लोग जानते है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति चल रही थी जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो पर पड़ रहा है इन सभी नागरिको को लाभ पहुंचाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया, इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुने गए इन सभी लाभार्थियों को सबसे बड़ी सहायता राशी आर्थिक पैकेज के रूप प्रदान की जाएगी, केंद्र सरकार की इस मदद से भारत देश एक नई ऊचाई की तरफ जायेगा, उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 ने देश और देश दुनिया के सामने बहुत से संकट खड़े किए हैं और चुनौती के समय में देश को अग्रसारित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सूक्ष्म लघु मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSMEs)के लिए 16 घोषणाएं की है जो कि 12 हजार करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब यह है कि देश आयात पर निर्भरता को कम करेगा आज हम जिन चीजों का आयात करते हैं उसी के सबसे बड़े निर्यातक बनेंगे उन्होंने आगे कहा कि देश वासी प्रधानमंत्री जी के सपने लोकल-वोकल को पूरा करेंगे संकट के इस समय में इसी लोकल ने हमारी मांग पूरी की इसी लोकल ने हमें बचाया है लोकल बस जरूरत नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है इसलिए लोकल के साथ हमें अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना होगा सिर्फ रफ्तार नहीं बढ़ानी है, बल्कि क्वांटम जम्प भी लगाना है। इस वर्चुअल प्रेस वार्ता का संचालन जौनपुर के जिला अध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह ने किया हमारे जिला जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री कपिल देव मौर्य, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, देवेंद्र खरे, दीपक सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राज सैनी राजा, कमरैर हुसैन दीपू, रामजी जायसवाल, तन्मय अग्रवाल, लक्ष्मण चौधरी आदि लोग जुड़े थे।