तहसील शाहगंज के सभागार में शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत क्षेत्र के 100 ग्रामीणों को घरौनी ( मकान का मालिकाना हक) प्रमाण पत्र वितरित किया गया । केंद्र सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से सर्वे कराकर गांव में आवासीय संपत्ति का निर्धारण किया गया। इस योजना के तहत भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण भी हो रहा है । जिस कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र बांटे । प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी नीतीश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।