जौनपुर:पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी

जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। आज धरना स्थल पर कार्य परिषद के सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी विभागाध्यक्ष टीडी कॉलेज जौनपुर ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया, उन्होंने कहा अहिंसा से देश को आजादी मिली कर्मचारियों की मांगे उचित है इस पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देना चाहिए। धरना प्रातः 10:00 बजे से शाम चार बजे तक चला ।आज कर्मचारियों ने भारी संख्या में अपना समर्थन दिया तथा आवश्यक कामों को निपटाते रहे।इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष सीपी सिंह ,पूर्व अध्यक्ष शिव नारायण सिंह, सबेलाल यादव, राम मिलन यादव, नागेंद्र यादव, कमल किशोर मौर्य, विनय सिंह, शीला, रमेश यादव ,सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर राम लाल यादव, उत्तम चौबे आदि उपस्थित रहे ।अध्यक्ष राम जी सिंह एवं महामंत्री केशव यादव ने कहा कि हम अंतिम समय तक बैठे रहेंगे अधिकारियों को अपनी हठवादिता से पीछे हटना होगा। उपाध्यक्ष रामजस मिश्रा ने कहा कुलसचिव कर्मचारियों को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगे हैं विश्व विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को श्रेणी वार वरिष्ठता सूची अविलंब प्रकाशित किया जाए ,कार्यपरिषद की बैठक के निर्णय के क्रम में विनियमित कर्मचारियों का रिक्त पद पर समाहित किया जाए ,अधिसंख्य पद पर कार्यरत कर्मचारियों की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात उनके पल्यो को नियुक्त प्रदान की जाए, कार्य परिषद के निर्णय के क्रम में पत्र निर्गत किया जाए और सभी श्रेणी के रिक्त पदों पर वरिष्ठता क्रम से समायोजित प्रदान की जाए।