जौनपुर: बारह साल के बच्चे की मौत बनी अजीब पहेली


जौनपुर: सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव के बारह साल के बच्चे की अबूझ हालत में मौत एक रहस्य बन गया है।परिवार के लोग इसे फांसी लगाकर आत्म हत्या कह रहे हैं ,लेकिन सवाल उठता है की बारह वर्षीय हसमुख बालक आत्म हत्या क्यों करेगा।मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव के बारह वर्षीय बालक छत पर मृत अवस्था में पड़ा था।बता दे की बच्चे की पिता की मृत्यु ग्यारह वर्ष पहले कैंसर से हो गई थी चार बहनों में ये सबसे छोटा था।छत पर जब किसी बच्चे ने बेहोशी के हालत में देखा तो शोर मचा कर घर वालो को बुलाया ,कुछ लोग बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर ,बच्चे के गले में रस्सी का निशान देख, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को खबर कर दिया। परिवार वालो के अनुसार बच्चे ने छत पर तार के सहारे लटक कर आत्म हत्या कर ली।अगर उनकी बातो को सही माना जाय तो सवाल उठता है की एक बारह वर्षीय हसमुख बालक आत्महत्या क्यों करेगा।अगर बारह वर्षीय हसमुख बालक ने आत्महत्या की है तो ये समाज के लिए बहुत ही गंभीर मामला है जिसकी जांच करना अत्यंत आवश्यक है ।जिस तार के सहारे बच्चे को लटकना बताया जा रहा था कुछ लोगो का कहना था ये संभव ही नही है की कोई अबोध बालक इस रस्सी से खुद लटककर आत्महत्या कर सकता है।बच्चे की मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा।