जौनपुर : भंडारी वार्ड के कुरचनपुर गांव में गहरी सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा। सीवर पाइप डालने के दौरान जगह जगह पीने की पानी की सप्लाई लाइन टूट गई थी। जिसे ठेकेदारों ने करीब पंद्रह दिनों तक बिना बनाए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था । इसके बाद कहीं और काम लगा दिया था। इस बात की शिकायत जब उसी गांव के पत्रकार पंकज कुमार मौर्य ने अपने अखबार के माध्यम से खबर कवरेज की तो ठेकेदार नाराज हो गए। ठेकेदारों को खबर करना नागवार गुजरा और उन लोगों ने पत्रकार के घर के सामने की सड़क को और अधिक खोद डाला। पत्रकार के बुजुर्ग किसान पिता के ठीक घर के सामने गड्ढा होने से घर से निकलने में असमर्थ हैं । जब पत्रकार ने ठेकेदारों से शिकायत की तो काम कर रहे लोगों ने कहा जाओ और निकालो पेपर में ,देखते है क्या कर सकते हैं ? तुम जैसे पत्रकार। यहां पैसे कमाने के चक्कर में ठेकेदारों का आतंक इस हद तक है कि जिसका पानी का कनेक्सन का पाइप टूट जा रहा है, उसी से पैसा और समान मांगा कर रिपेयर हो रहा है , पैसे न न देने पर पाइप को वैसे ही छोड़ दे रहे हैं।