जौनपुर : दो समुदाय में हुई मारपीट में एक युवक की हालत गंभीर


शाहगंज : कोतवाली क्षेत्र के सहावै गांव में गुरुवार की रात मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय आमने सामने हो गए। बातों-बातों में चले लाठी डंडे से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सर्किल पुलिस समेत एक प्लाटून पीएसी ने मामले को शांत कराकर युवक को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव में छह जून को रमेश मौर्या के घर आई बारात में गांव के ही कुछ खड़ा कर दिया। उसी बात को लेकर गुरु वार की शाम उक्त गांव निवासी मंगेश (22) पुत्र लहुरी संकर धाम सहावे चौराहे अपनी चाय पकौड़ी की दुकान बंद कर घर जा रहा था। घर के समीप मनबढ़ दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची सर्किल पुलिस समेत एक प्लाटून पीएसी को तैनात कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार की संबंधित धाराओं पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर उप निरीक्षक जनार्दन यादव ने बताया की मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई थी। मामला दो समुदाय का होने के कारण शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पीएसी फोर्स लगा दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।