भारत सरकार व प्रदेश सरकार जहां प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तमाम बैनर ,पोस्टर और स्लोगन से शहर- शहर गांव – गांव पटे पड़े हैं ।वहीं जिला जौनपुर के दीवानी न्यायालय का बार (जहां वकीलों वह वादकारियों के बैठने की व्यवस्था है ) सीधे-सीधे इस अभियान व सरकार को मुंह चढ़ा था नजर आता है । पूरा बार गंदगी से पटा पड़ा है । जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है। ऐसा लगता है कि यह दीवानी न्यायालय का बार नहीं कूड़े रखने का स्थान है और शौचालय तो ठहाके लगाकर हस रहा है । सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है शौचालय का पार्ट्स टूटा है नालियां जाम है ।टोटी गायब है बेसिन का पार्ट्स गंदे पानी से भरा पड़ा है पाइप में पानी नहीं है ।पूरे बार में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे वही ठीक उसके बगल में जिला अधिकारी के आवास की बाउंड्री वॉल पर स्वच्छ भारत मिशन का स्लोगन लिखा है। यूं तो जून के महीने मैं आधा न्यायालय बंद रहता है जिससे वाद कारी व अधिवक्ता कम आते हैं । जब इस समय सफाई का यह हाल है तो सोचिए उस समय क्या हाल होगा जब पूरे न्यायालय खुल जाएंगे और सभी वादकारी वह अधिवक्ता आने लगेंगे ।ऐसे में सरकार का यह स्वच्छता अभियान कितना सफल होगा यह समय ही बताएगा।